Home » दुनिया » कोहरे का कोहराम शुरू, पहली बार बिना बरसात के शुरू हुआ कोहरा

कोहरे का कोहराम शुरू, पहली बार बिना बरसात के शुरू हुआ कोहरा

Facebook
Twitter
WhatsApp
154 Views

इस बार लम्बे समय तक पड़ सकती है सर्दी, दिनचर्या हो रही है प्रभावितन के पिछले 3 दिनों से कोहरे

का कोहराम शुरू है। एकदम से ही ठंड शुरू हो गई है ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना बरसात के कोहरा शुरू हुआ है और इस बार उम्मीद है कि पहाड़ो में बर्फ गिरने के कारण कोहरा शुरू हुआ है और इस बार ठंड लम्बे समय तक चल सकती है। ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है क्योंकि ठंड को लेकर लोगों की तैयारी नही थी लेकिनएकदम से ठंड आ गई है। कोहरे केकारण सड़क हादसे बढ़े है वही कईट्रेनें भी प्रभावित हो रही है।

A foggy morning in Detroit - The Motorless Cityकोहरे के कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हो रही है क्योंकि वाहन चलाने में बड़ी परेशानी होती है। वहीं ठंड के साथ-साथ लोगों में वायरल बुखार आया हुआ है जिसका कारण लोगों को बड़ी है तो वायरल बुखार ने लोगों के शरीर दिक्कत हो रहीकोहरे का कोहराम।चालकों को परेशानी है और ठंड बढ़ीहै वहीं फसलों की बात करें तो कोहरे का फसलों को फायदा है क्योंकि इसकी नमी के कारण फसलें तेजी निकासी बढ़ती है और फसलों को बीमारी भी नहीं लगती है। कहीं न कहीं फसलों को पानी लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है अगर कोहरे के साथ दिन में अगर सूर्य देवता

को तोड़ा हुआ है। फसलों को होगा फायदा : कोहरे को लेकर जिस प्रकार से वहन दर्शन देते रहे तो फसलों को बड़ा फायदा होता है।गर्म कपड़ों की बढ़ेगी सैल : जैसे ही कोहरे के ठंड बढ़ेगी तो गर्म वस्त्रों की डिमांड बढ़ेगी और सैल होगी, जिससे दुकानदारों कोफायदा होगा। पिछले साल की बात करें तो गर्म वस्त्रं कम विके थे क्योंकि ठंड कम थी लेकिन इस बार बिनाअगले 24 घंटोंके दौरान मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices