आर .वी इंटरनैशनल इन्स्टीट्यूट अपने सहयोगी पार्लरो के साथ मिलकर सिरसा में 45 दिन का ब्यूटी कोर्स करवाने जा रहे हैं ,इस कोर्स को हुनर अपनाएं रोजगार पाए के तहत सिखाया जाएगा ,इस कोर्स मे पहले सप्ताह मेहंदी थ्रेडिंग,दूसरे सप्ताह मैनीक्योर पैडिक्योर,तीसरे सप्ताह फैशियल,ब्लीच और वैक्सिंग
,
चौथे सप्ताह हल्का मेकअप, पांचवें व छठे सप्ताह हेयर स्टाइल और हेयर कट सिखाया जाएगा ,ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे सहयोगी पार्लरो पर (मीनू मेकओवर इन्द्र पुरी मुहल्ला,सहज ब्यूटी क्वीन नौहरिया बजार, नैचुरल बयूटी नौहरिया बाजार,ग्लेमफाई सैलून ग्रेवाल बस्ती ,पीहू मेकओवर वाल्मीकि चौंक,तमन्ना ब्यूटी पार्लर सुरेवाला ,घुमान मेकअप स्टूडियो बड़ागुढ़ा,स्वीजिश ब्यूटी पार्लर रहमत कालोनी पर ये कोर्स करवाएं जाएंगे और फार्म 16 से 18 दिसम्बर तक भरे जाएंगे,और 25 दिसम्बर से बैच आरंभ किया जाएगा , कोर्स पूरा होने पर लड़कियों को एक एक इंटरनैशनल सर्टिफिकेट और 550 मूल्य की फैशियल किट भी दी जाएगी ।