पर्थ, 20 नवंबर: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने प्रसन्नता जताई है कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें भारत के अनुभवी टैस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना होगा। पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले 2 दौरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा ने 2018- – 19 में 4 टैस्ट की 7 पारियों में 1258 गेंदें खेलकर 3 शतक जमाए थे। वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे। उन्होंने 2020-21 की श्रृंखला में 928 गेंदें खेली जो श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया। हेजलवुड ने मुझे खुशी है कि पुजारा उनकी टीम में नहीं है। वह 15 ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विकेट आप हमेशा लेना चाहते हैं। nऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हालांकि कहा कि भारत के पास काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हमेशा युवा और नए खिलाड़ी आ रहते हैं। पिछली बार ऋषभ पंत ब्रिसबेन में चौथे और आखिरी टैस में नाबाद 89 रन बनाए थे। हेजलवु ने कहा कि पंत के जैसे आक्रामन बल्लेबाज के लिए लचीलाप अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐ बल्लेबाज के सामने आपको हमे प्लान बी या सी रखना होता है।