67 Views
पुजारा की तरह खेलना चाहते हैं लाबुशेन
पर्थ, 20 नवंबर: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिए लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी। पुजारा ने 2018-19 में 4 टैस्ट की 7 पारियों में 1258 गेंदें खेलकर 3 शतक जमाए थे। लाबुशेन ने कहा कि यह श्रृंखला हम सभी के लिए अहम है। लंबे समय तक टिककर खेलने पर है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिए उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है। 5 मैचों की श्रृंखल में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे चौथे, 5वें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिसस काफी फर्क पड़ेगा।