Home » क्रिकेट » भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : पहले टैस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : पहले टैस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन

Facebook
Twitter
WhatsApp
164 Views

रेड्डी पर रहेगी नजर : मोर्कल

पर्च, 20 नवंबर : भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टैस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन सुबह को ही लिया जाएगा और साथ ही कहा कि बल्लेबाज हरफनमौला नीतिश रेड्डी पर नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला (बी.जी.टी.) के शुक्रवार से यहां ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले मैच में गिल के खेलने को संदेह बना रहेगा क्योंकि कुछ दिन पहले यहां भारत के ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। मोर्कल ने कहा कि शुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। उन्हें ‘स्क्वाड गेम’ में चोट लग गई। उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रहेगी, यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि हम उनकी स्थिति में सुधार उन्होंने कहा कि आती टेस्ट मैब के पहले दिल की सुबह तक उनके खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे।

मोर्कल ने कहा कि रेड्डी के हरफनमौला कौशल को देखते हुए श्रृंखला में उनके प्रदर्शन पर नजरें लगी होंगी। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिनके चारे में हमने जिक्र किया था कि उनमें बल्लेबाजी हरफनमौला काबिलियत है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर पर डटे रह सकता है। यहां की परिस्थितियों में वह अच्छा गेंदबाज हो सकता है जो सटीक ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी कारीको कहा कि उसके पास ऑलराऊंडर स्थान हासिल करने का यह अच्छा भौका है। दुनिया की कोई भी टीम हमेशा ऐसा ऑलराऊंडर चाहेगी जो आपके तेज गेंदबाज पर से भार थोड़ा कम कर सकें। मोर्कल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के अगुआ की जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि भारत मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करेगा।
मोर्कल ने कहा कि हम निश्चित रूप से शमी पर निगाह लगाए रखेंगे। लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है। हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ी चोज है कि वह वापसी कर चुका है। उसके लिए वापसी में पहले ही मैच में विकेट लेना बहुत शानदार चीज है। इसलिए हम उसे अच्छा सहयोग कैसे दे सकते हैं? हम उसे टीम में वापसी का सर्वश्रेष्ठ तरीका देने के लिए अच्छा मौका कैसे दे सकते

चोटित खलील अहमद की जगह रिजर्व में यश दयाल शामिल :

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलौल अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। बंगलादेश श्रृंखला के दौरान टैस्ट टीम में शामिल किए गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी-20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले।
वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं। खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया। बी.सी.सी. आई. के एक सूत्र ने बताया कि यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह कर गेंदबाज चाहिए। दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन दक्षिण हैं।अफ्रीका भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices