29 Views
पलवल, मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर तैनात युवक को चलती ट्रेन से धक्का देने व गिरने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सैक्टर-49 सोहना रोड गुरुग्राम निवासी अनुपम महेश्वरी ने दी शिकायत में कहा है। कि उसका छोटा भाई अमन महेश्वरी आधिकारिक सर्वे के लिए दिल्ली से जबलपुर गया था और 17 नवम्बर को जबलपुर से निजामुद्दीन
दिल्ली गाड़ी संख्या-22181 गौंडवाना एक्सप्रैस में यात्रा कर रहा था। 18 नवम्बर को उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई अमन महेश्वरी की पलवल स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। उसने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई अमन महेश्वरी की ट्रेन में सफर करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने धक्का देकर हत्या की है। जी. आर.पी. ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।