रानियां पुरानी रंजिश के चलते सुबह गांव नगराना में स्कूली वैन पर हुई फायरिंग मामले को जिले की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने चंद ही घंटों में सुलझाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया है। डी.एस.पी. आदर्शदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव नगराना व जुनाईल प्यारा सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नगराना सिरसा के रूप में हुई है।
डी.एस.पी. ने बताया कि बीती सुबह नगराना निवासी गुरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह स्कूल वैन लेकर अपने घर से निकला था। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर वरना गाड़ी व ट्रैक्टर लेकर आए और स्कूल वेन के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और स्कूली वैन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में सी.आई.ए. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल 2 आरोपियो को चंद ही घंटों में काबू कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त 2 हथियार व वरना कार बरामद कर ली है। आरोपी सतनाम को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। प्यारा सिंह को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर प्रोटैक्शन हाऊस में भेजा जाएगा।