Home » कारोबार » अगले महीने आई.पी.ओ. के जरिये 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही 10 कंपनियां

अगले महीने आई.पी.ओ. के जरिये 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही 10 कंपनियां

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 Views

 

प्राथमिक बाजार में अभी उत्साह बना हुआ है और अगले महीने कम-से-कम 10 कंपनियों आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही हैं। मर्चेंट बैंकर का कहना है कि अगले महीने यानी दिसंबर में सुपरमार्ट विशाल मेगा मार्ट और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल – इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड – सहित 10 कंपनियां सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी में हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें शिक्षा- केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज, टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज, अस्पताल श्रृंखला परिचालक पारस हैल्थकेयर और निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स भी शामिल हैं। इन कंपनियों का लक्ष्य अपने सार्वजनिक निर्गम के जरिये कुल 20,000 करोड़ रुपए जुटाने का है।

ये आई.पी.ओ. विभिन्न क्षेत्रों और आकार के होंगे। इनमें नए शेयरों का निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों शामिल हैं। ऑनलाइन ब्रोकरेज हाउस ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) त्रिवेश डी ने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों ने बाजार में सकारात्मक धारणा पैदा की है। इससे आई.पी.ओ. गतिविधियों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि 2024 आईपीओ के लिए एक मजबूत साल रहा है। हालांकि, हाल शेयर बाजार ने कुछ संघर्ष किया है। उन्होंने कहा, “फिलहाल चुनाव से संबंधित कोष बाजार में वापस आ रहा है और ग्रे मार्केट फिर से सक्रिय हो रहा है।

अद्यतन आई.पी.ओ. दस्तावेजें के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट सार्वजनिक निर्गम से 8,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह प्रवर्तक समायत सर्विसेज एल.एल.पी. की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट आई.पी.ओ. के जरिये 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है।

आईपीओ दस्तावेजों से पता चलता है कि इस शुरुआती शेयर बिक्री में 1,250 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और ब्लैकस्टोन की अनुषंगी कंपनी बीसीपी एशिया दो टॉप को पीटीई लिमिटेड द्वारा 2,750 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices