59 Views
पटियाला/चंडीगढ़/ जालंधर : मिशन रोजगार जारी रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की कि अब तक लगभग 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही युवाओं को और अधिक सरकारी नौकरियां देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य प्रमुख विभागों में जल्द ही भर्ती अभियान।शुरू किया जाएगा। यहां नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपने के अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 50,000 के करीब सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई नौकरियां प्रदान करने के साथ-साथ उन युवाओं के लिए भी समाधान खोजा जा रहा है, जो संघर्ष करते हुए उम्र की सीमा पार कर चुके हैं।