चोरीशुद्वा एलसीडी, सोने के रिंग व नगद राशि की बरामद*
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक एलसीडी , सोने के रिंग व 4000/-रूपये नगद राशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान रमन उर्फ काका पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी नोरगं हाल वार्ड न.06 डबवाली के रूप में हुई है ।
इस संबंध में P/SI अजीत कुमार ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को मनप्रीत कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी बड़िगखेड़ा हाल कबीर बस्ती मंडी डबवाली की शिकायत पर दिनांक 16.11.2024 को उसके घर से एक LCD वा 9000 रूपये व दो छोटी बाली सोने की चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर न्यायाकि प्रकियानुसार कार्यवाही की गई तथा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा सामान बरामद की गई ।