पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर डबवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करके आरोपी हर्ष उर्फ ग्यानी पुत्र सुखा सिंह निवासी वार्ड न.07 डबवाली व धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अनिरुद्ध पुत्र लक्ष्मण निवासी खेतला खेड़ी जिला भोपाल मध्य प्रदेश को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई व आरोपी हर्ष के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक डंडा बरामद किया गया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 04.04.2024 को प्रीतम सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह वासी कबीर बस्ती नजदीक सरस्वती स्कूल मंडी डबवाली के बयान पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर मारपीट करने पर अभियोग दर्ज किया गया था ।
इसी तरह एक अन्य मामले के बारे में उन्होंने बताया कि दिनांक 22.11.2024 को परम सिडाना पुत्र अशोक सिडाना वासी वार्ड नम्बर 13 मंडी डबवाली की शिकायत पर वह सोशल मीडिया के माध्यम से टेलीग्राम आई.डी. @ Pooja_Sharma 989898 से जुड़ा जिसने मुझे टास्क में वीडियो के लिंक भेज कर लाइक करने तथा स्क्रीनशॉट शेयर करने तथा ऐसा करने पर दोगुना प्रॉफिट देने पर अलग -2 ट्रांजैक्शन के द्वारा करीब 596000/- रुपये ट्रांसफर करवा लेने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी हर्ष उर्फ ग्यानी पुत्र सुखा सिंह निवासी वार्ड न.07 डबवाली व अनिरुद्ध पुत्र लक्ष्मण निवासी खेतला खेड़ी जिला भोपाल मध्य प्रदेश को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।