पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना औंढा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी हरबंस पुत्र गुरदेव सिंह निवासी रघुआना को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही करके आरोपी के कब्जे से आरोपी को डोडा पोस्त बेची गई नगद राशि 1000 रूपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना औंढा इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 07.09.2024 को एएनसी स्टाफ डबवाली नें गांव पन्नीवाला मोटा से आरोपी रामचंद्र उर्फ मांगे राम निवासी पन्नीवाला मोटा को 2 किलो 140 ग्राम डोडा पोस्त के साथ काबु किया था । आरोपी हरबंस द्वारा ही आरोपी रामचंद्र को डोडा पोस्त बेचा गया था । जांच के दौरान आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।