Home » देश » जीएसटी चोरी मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा कमेटी सदस्य गुरलाल सिंह ने क्रप्शन फ्री इंडिया के बैनर तले दिया धरना

जीएसटी चोरी मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा कमेटी सदस्य गुरलाल सिंह ने क्रप्शन फ्री इंडिया के बैनर तले दिया धरना

Facebook
Twitter
WhatsApp
113 Views

कहा, जब तक कार्रवाई नहीं होती, संघर्ष रहेगा जारी
सिरसा। व्यापार जगत को बचाने व सरकारी खजाने से हो रही लूट को रोकने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा कमेटी सदस्य गुरलाल सिंह नेक्रप्शन फ्री इंडिया के बैनर तले सेल टेक्स कार्यालय के समक्ष बुधवार को धरना दिया गया। गुरलाल सिंह ने बताया कि जाली फर्मों की आड़ में सरकारी खजाने से एक हजार करोड़ रुपए के जाली बिलिंग करके आईटीसी निकालने को लेकर एक शिकायत डीईटीसी को दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस संंबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं रोजाना रोड चैकिंग के दौरान कुछ ट्रांसपोर्टर नैना देवी, ओम श्री बालाजी जडिय़ा ट्रांसपोर्ट, एसके ट्रांसपोर्ट सहित अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर रोजाना टैक्स की चोरी कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे कर रहे हंै। गुरलाल सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकारी खजाने से किए गए करोड़ों रुपए की रिकवरी नहीं हो जाती और सरकारी खजाने की लूट करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर व डीएसपी सीएम फ्लाइंग द्वारा शिकायत के बाद लगातार गाडिय़ों की चैकिंग कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इसके अलावा जो टूरिस्ट बसें हंै, जिनका परमिट टूरिस्ट के लिए है, टूरिस्ट की जगह यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए ओवरलोडिड होकर ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही है। टूरिस्ट बसों की आड़ में रोजाना 8 से 10 टन कच्चा बेशकीमती माल की जीटएसटी चोरी करके ट्रांसपोर्टेशन का काम किया जा रहा है। इनके खिलाफ भी तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाना चाहिए। उनकी फिर से डीजीपी व डीएसपी सीएम फ्लाइंग से आग्रह है कि इन ट्रांसपोर्टर गाडिय़ों की चैकिंग करवाई जाए, ताकि सरकारी राजस्व का नुकसान न हो। वे सरकार व पुलिस का हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हंै। डीईटीसी सिरसा से आग्रह है कि 2017 में अमर ट्रांसपोर्ट जोकि रद्द कर दी गई थी, अपने जाली बिल्टी तैयार कर अन्य गाडिय़ों के माध्यम से हर रोज कई गाडिय़ों का कच्चे का काम करके जीएसटी की चोरी की जा रही है। डीईटीसी सिरसा को अमर ट्रांसपोर्टर जोकि जाली बिल्टी पर काम कर रही है, का रिकॉर्ड दिया जा चुका है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की बजाए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई न होने से ये साबिता होता है कि डीईटीसी सिरसा द्वारा जीटएसटी की चोरी करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices