159 Views
रेड रिबन क्लब, इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो. रोहताश कुमार ने की। प्रतियोगिता का विषय एचआईवी/एड्स था, जिसके माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखा गया।प्रतियोगिता में बीएससी (इकोनॉमिक्स) विभाग की मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मैथमेटिक्स विभाग की दिया ने दूसरा और पुनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डीन ऑफ़ कॉलेजेज प्रो. आरती गौड़ , कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमन देवी और भौतिक विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमरीक सिंह शामिल रहे। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के बीच रचनात्मकता और जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।