104 Views
चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में था समर्पित – मनोहर लाल
केंद्रीय ऊर्जा और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल आज जिला सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार किया गया।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का लंबा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। विशेष रूप से किसान-कमेरे वर्ग के कल्याण के लिए उन्होंने हमेशा अपनी आवाज बुलंद की। उनका जाना देश व प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।