सिरसा। गांव फूलकां में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एडवोकेट भावना शर्मा ने टीम के साथ गांव मोचीवाली में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को कार्यक्रम का न्यौता दिया। जिला अध्यक्ष भावना शर्मा एडवोकेट व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पूनम ने कार्यक्रम का न्यौता देने के साथ-साथ महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई। उन्होंने महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई बीमा सखी योजना के बारे में भी जागरूक किया। सभी महिलाओं ने बढ़-चढक़र रैली में भाग लेने का आश्वासन दिया। भावना शर्मा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मुख्यमंत्री के विचार सुनें। जिला अध्यक्ष भावना शर्मा एडवोकेट ने ग्रामीणा महिलाओं द्वारा अपार स्नेह व सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।