सिरसा। श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट (9380) द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों को लेकर एक अह्म बैठक प्रधान सुनील कुमार कंदोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए प्रवक्ता कमल सिंगला ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज के हित में कई अह्म निर्णय लिए गए। जिसमें आने वाले नए सैशन 2025-26 के लिए आर्थिक व सामाजिक रूप से उपेक्षित अग्रवाल परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन बच्चों की पढ़ाई के लिए ट्रस्ट द्वारा समुचित व्यवस्था का प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद परिवार संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा अग्रवाल समाज के जो युवक-युवतियां विवाह योग्य हंै, उनके पंजीकरण के लिए भी बायोडाटा एकत्रित किए जा रहे हंै। अभिभावक अपने बच्चों का बायोडाटा ट्रस्ट कार्यालय अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर-5 में सांय 4 बजे से लेकर सांय 7 बजे तक कभी भी जमा करवा सकते हंै। सिंगला ने बताया कि इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा पूर्व में किए जा रहे समाजसेवी कार्य जैसे पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर में भी आगामी वर्ष में और तेजी लाई जाएगी, ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। इस मौके पर अनिल गोयल, सीताराम जमालिया, महेंद्र गर्ग, सुनील कुमार, दीपक गोयल, संदीप गोयल, विकास अग्रवाल, संजय गोयल, युधिष्ठिर, गुप्ता, पवन गर्ग, सुरेश कुमार बंसल, कमल बंसल, नरेंद्र कुमार मित्तल, विजय गर्ग, शोभित कंदोई, हरीश बंसल, नरेश महिपाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।