सिरसा। 79 बैच के स्नातक 20 से अधिक साथी एक निजी होटल में 45 साल बाद मिले। सभी एक दूसरे से मिलकर अभि भूत हुए और सभी ने अपने-अपने 45 साल के अनुभव एक-दूसरे से सांझा किए। विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि सभी ने साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया और एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के लिए सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, सोम दत्त सेतिया और रमेश शर्मा ने बहुत मेहनत की और सभी पुराने दोस्तों से संपर्क करके उनको मिलन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए सभी ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया। सभी साथियों ने मिलजुलकर घंटों एक साथ इंजॉय किया और पुरानी यादों को याद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समय-समय पर मिलते रहेंगे, के साथ विदाई की। इस मौके पर सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, सोमदत्त सेतिया, रमेश कुमार शर्मा, इंद्रजीत खुराना, वीरेंद्र बाहिया, सुरेंद्र वर्मा, बी डी शर्मा, पराग सोनी, दविंदर चुग, बिसंबर शर्मा, निर्मल कंदोई, नवनीत सिंह, रमेश जमालिया, रामविलास, राजकुमार भाटिया, श्यामलाल गर्ग, अशोक कुमार, राम अवतार, मदन सिहाग व विश्व बंधु गुप्ता उपस्थित थे।