-विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में पहंुचे कर्नल डीएस चौहान व न्यायिक दंडाधिकारी दीपक यादव
सिरसा।
विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि कर्नल डीएस चौहान व न्यायिक दंडाधिकारी दीपक यादव सहित अन्य उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। सभी ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण बना दिया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने छात्र-छात्राएं लोक नृत्य, संगीत, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। समारोह में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने हरियाणवीं सहित देश की अन्य संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके जमकर तालियां बटोरी। हरियाणवीं नृत्य हो या पंजाबी, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य हो या अंग्रेजी नृत्य सभी प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल डीएस चौहान व गुरूग्राम के न्यायिक दंडाधिकारी दीपक यादव ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि कर्नल डीएस चौहान ने संबोधन में कहा कि बच्चे देश की रीढ और भविष्य होते हैं। वे जितने शिक्षित होंगे, वह देश उतना ही आगे बढ़ेगा। इसलिए बच्चे मन लगाकर खूब पढ़ें और विकसित देश के निर्माण में भागीदार बनें। उन्होंने देश की फौज में कार्य करने के अपने अनुभव भी सांझे किए।
वहीं न्याियक दंडाधिकारी दीपक यादव ने कहा कि बच्चे ही इस विद्यालय की पुंजी हैं। पिछले 56 वर्षों से यह विद्यालय लगातार तरक्की कर रहा है और नए-नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़-लिखकर चाहे इंजीनियर, एडवोकेट, जज, आईएएस, आईपीएस बनने की सोच या सपना रखते हों लेकिन इसके साथ-साथ अच्छे नागरिक व अच्छे इंसान जरूर बनें। उन्हांेने शिक्षकों का आह्वान किया कि आप बच्चों को जितना पढ़ाए दिल से पढ़ाए क्योंकि आप द्वारा दी गए शिक्षा ही इनका भविष्य बनायेगी। उन्होंने कहा कि अगर अापके द्वार पढ़ाया गया बच्चा देश-विदेश में उच्च पद पर आसीन हुआ तो आपको अपने आप फर्क होगा जो आपके लिए किसी बड़े अवार्ड से कम नहीं होगा।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन राम सिंह यादव व सचिव विवेक यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए करते हुए अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि वे जिस उम्मीद से अपने बच्चों को विवेकानंद स्कूल में दाखिला दिलाते हैं, उन सभी उम्मीदों पर स्कूल खरा उतरेगा। वहीं स्कूल की प्राचार्या अनिता यादव ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद व अन्य गतिविधियों बारे िवस्तार से जानकारी दी और विद्यालय को जिला व प्रदेश स्तर पर मिले पुरस्कारों बारे भी अवगत करवाया।
अंत में मुख्यातिथि द्वारा वििभन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठता का प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथियों व अन्य कार्यक्रम में पहुंचे अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आ