सिरसा। लायंस क्लब ग्रेस द्वारा सोमवार को श्रवण व वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र आईटीआई रोड सिरसा में नि:शक्तजन बच्चों को जर्सी, जूते, जुराब व खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर बच्चों ने भजनोंपर डांस कर सब का मन मोह लिया व अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान लायन सुशील गोयल ने कहा कि इस प्रकार के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बस उन्हें सही मंच मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की सेवा करने से परम आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर सचिव लायन सुनील कंदोई, कोषाध्यक्ष लायन जय किशन मेहता, क्लब संस्थापक प्रधान लायन सुरेंदर साहुवाला, पूर्व रीजन चेयरमैन लायन संदीप गोयल, पूर्व प्रधान लायन रमेश चौधरी, लायन आनन्द गोयल एडवोकेट, लायन संजय बंसल, लायन अजय गुप्ता, लायन अमनदीप गुप्ता, लायन राजकुमार मुंदरा व स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। सभी लायन सदस्यों ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।