Home » रोहतक » 23 जनवरी से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक सदस्यता अभियान चलाएंगे – जयहिन्द

23 जनवरी से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक सदस्यता अभियान चलाएंगे – जयहिन्द

Facebook
Twitter
WhatsApp
11 Views


सौ क्रांतिकारी योद्धा नेता ढूंढेंगे पूरे हरियाणा में – जयहिन्द

जयहिन्द सेना से जुड़े 7027–822–822 पर कॉल करे

नवीन जयहिन्द द्वारा तम्बू में रविवार 12 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जयहिन्द ने सभी को नववर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और टोपी व बुजुर्गों को कंबल भेंट करके सम्मानित किया। साथ ही जयहिन्द ने ऐलान किया कि 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती  से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक जयहिन्द सेना द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।

जयहिन्द ने बताया कि हम पूरे हरियाणा प्रदेश से सौ क्रांतिकारी योद्धा नेता ढूंढेंगे जो बिना डरे लोगो के हक की आवाज उठा सके। साथ ही 2100 योद्धा भी ढूंढेंगे जो सौ क्रांतिकारी नेताओं की मदद कर सके।

जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

जयहिन्द ने बताया कि जिस दिन हमें ये लोग मिल गए उस दिन हम सभी सांसदों और विधायकों को बता देंगे कि काम कैसे होता है।

आप को बता दें कि जयहिन्द सेना ने निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद की है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए l सरकार व प्रशासन से बिना डरे भिड़ी है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 3% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द सेना द्वारा किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices