संस्कृत सम्मान समारोह 14 को
सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा में 14 जनवरी को भव्य संस्कृत सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से प्रतिनिधि के तौर पर डा. राकेश कुमार मुख्य रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इस समारोह में जिला के सभी संस्कृत अध्यापक एवं महाविद्यालयों को सहयोग करने वाले प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया है। संस्था के प्रबंधक बजरंग पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में सभी अध्यापकों व पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। उन विद्यार्थियों को जिन्होंने हाल ही में सरकारी नौकरी प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में संस्था से जुड़े सदस्यए छात्रवृत्त्ति प्रदान करने वाले महानुभाव एवं संस्था को सहयोग करने वाले अन्य प्रबुद्धजन आमंत्रित किए गए हैं। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बांसल ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। प्राचार्य गणेश शंकर ने बताया कि अनीता सेतिया व सोम सेतिया ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की पुस्तकों के लिए प्रतिवर्ष 31 हजार रुपए देने का संकल्प लिया है। जिसके लिए प्रिंस सेतिया पुस्तकालय कोष की स्थापना भी की गई है। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष श्री सनातन धर्म सभा आरपी शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष नवीन केडिया की अध्यक्षता में किया जाएगा। संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हरिओम भारद्वाज, केके शर्मा, अशोक बांसल, जयगोविंद गर्ग, अशोक गुप्ता, सचिव सुरेश वत्स की देखरेख में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।