59 Views
सिरसा। युवा नेता अश्वनी सैनी ने चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और कई अह्म विषयों पर चर्चा की। युवा नेता ने सिरसा में होने वाले नगर परिषद चुनावों को लेकर भी सीएम से बातचीत की। उन्होंने सीएम से शहर के वार्ड नंबर 25 से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई, जिसपर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें वार्ड नंबर 25 से चुनाव लडऩे और आगे बढऩे का आह्वान किया। युवा नेता ने कहा कि वो नई सोच के साथ वार्ड के विकास में अपना योगदान देना चाहते हंै और वार्ड को विकास के मामले में आदर्श बनाना चाहते हंै। युवाओं व वार्डवासियों की उन्हें फुल स्पोर्ट है। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मांगेराम सैनी व कर्ण सोनी भी मौजूद थे।