10 Views
सिरसा। लोहड़ी के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने 5वें दिन गांव में स्थित गौशाला व नंदीशाला में श्रमदान किया। एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लोहड़ी पर्व के मौके पर गांव में स्थित गौशाला में सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही नंदीशाला में उगे झाड़-झंखाड़ को साफ किया। यही नहीं स्वयंसेवकों ने गौशाला में घर से अन्न व रोटी का भी दान किया। अनिल कुमार ने बताया कि गौ की सेवा को सबसे उत्तम सेवा माना गया है। गौ की सेवा में किया गया सहयोग चाहे वोकिसी भी रूप में हो, कभी व्यर्थ नहीं जाता। गौमाता उसे कई गुणा कर वापस लौटाती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में भी गौसेवा में अग्रणी रहकर सहयोग करें।