7 Views
सिरसा। हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 38 हलका पिपली में हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट प्रबंधक कमेटी के चुनावों में उम्मीदवार सरदार परमजीत सिंह माखा को चुनाव प्रचार में चहुंओर से जोरदार समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार अभियान के तहत उन्होंने सभी गांवों में डोर-टू-डोर करते हुए लोगों से मतदान की अपील की। परमजीत माखा ने कहा कि समाजसेवा उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है और समाजसेवा की बदौलत ही उन्हें सिख समाज का अपार स्नेह व समर्थन मिल रहा है। उनकी समाजसेवा की छवि ही उन्हें अलग पहचान दिला रही है और सिख संगत तन-मन-धन से उनका सहयोग कर रही है। माखा ने सिख संगत को आश्वस्त किया कि जनसमर्थन मिला तो वे समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।