सिरसा। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाने का सरकार का फसला सराहनीय है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक जिले से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को महाकुम्भ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए गए थे। रातुसरिया ने कहा कि इस योजना में श्री माता वैष्णो देवी और शिरडी साई तीर्थ को भी शामिल किया गया है। अब योजना का दायरा बढ़ाते हुए बुजुर्गों को अयोध्या, माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी के अतिरिक्त प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ तीर्थ के भी दर्शन भी करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीनियर सिटीजन को लेकर काफी संजीदा हंै, जिसके तहत उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में सिटिजन चार्टर पर विशेष फोकस करते हुए इसे गंभीरता से लागू करने के आदेश दिए हंै। रातुसरिया ने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक प्रयास से उन लोगों का भी धार्मिक स्थलों को देखने का सपना साकार होगा, जो कभी इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे।