एसडीएम कालांवाली को दी शिकायत
सिरसा। हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट प्रबंधक कमेटी के पहली बार हो रहे चुनावों में हलका पिपली वार्ड नंबर 38 से उम्मीदवार गुरमीत सिंह नौरंग और तरसेम सिंह जगमालवाली द्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर की फाटो लगाकर बेअदबी की जाने के आरोप में सिख संगत ने एसडीएम कालांवाली को शिकायत दी है। अपनी शिकायत में जगविंद्र सिंह माखा ने बताया कि इन दोनों उम्मीदवारों ने अपना निजी लाभ लेने के लिए अपने पोस्टर और फ्लेक्स पर बाबा बंदा सिंह बहादुर की फोटो लगाई हुई है, जोकि धार्मिक भावनाओं के विपरीत है और अकाल तख्त साहिब के हुक्मनामे की सरेआम उल्लंघना है। दोनों उम्मीदवारों की इस कारगुजारी से सिख संगत में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि जो पोस्टर फ्लैक्स गलियों में लगे हुए हैं, वह कई जगहों से फटे हुए हैं और गलियों-नालियो में गिरे पड़े हैं, जिससे बाबा बंदा सिंह बहादुर की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने एसडीएम कालांवाली से मांग की कि इन दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए।