डबवाली पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास के मामलों में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप उर्फ भाऊ पुत्र लखविंदर सिंह निवासी मसीता पर 5,000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है । आरोपी कुलदीप उर्फ भाऊ द्वारा अन्य जघन्य अपराध करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । इनाम की राशि अपराधियों को गिरफ्तार करने और उनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अपराधियों की संपत्ति की भी सूची पुलिस तैयार कर रही है । इसके अलावा पुलिस इन अपराधियों की फरारी के दौरान इन्हे अपने ठिकानों पर शरण देने वालों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है । पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने आमजन से अपील की है कि अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । कुलदीप उर्फ भाउ निम्न मामलों में फरार चल रहा हैः-
1.दिनांक 28.10.2024 को पिस्तौल से फायर करके राजेन्द्र सिंह उर्फ काला निवासी मौजगढ़ को घायल करने व करणवीर सिंह उर्फ मानी की गोली मारकर हत्या करने पर अभियोग न.524 दिनांक 29.10.2024 धारा103(1),109(1),191(1),191(2),191(3),61(2) BNS व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर में दर्ज है ।
- अभियोग न.144 दिनांक 07.04.2024 धारा 307, 34BNSथाना सदर डबवाली
3.अभियोग न .130 दिनांक 24.04.2025 धारा 103(1), 109(1),61(2),3(5) BNS व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर डबवाली