हिसार। फिजियोथेस्टि नरेश जांगडा ने हिसार में डा. गरिमा, डा. निताशा नरेश जांगडा फिजोयथैरैपिस्ट महाराज एयरपोर्ट पर कैंप लगाकर पचास लोगों का निशुल्क इलाज किया। डा. गरिमा, डा. निताशा नरेश जांगडा फिजोयथैरैपिस्ट ने इस दौरान कमर दर्द, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, हाथ के कोहनिया का दर्द, एड़ी का दर्द जैसे मरीजो की निशुल्क जांच की गई। कमर दर्द की लोगों में काफी समस्या बढ गई है ज्यादा बैठ कर काम करने से मोटापा बढ़ने से ये समयाए ज्यादा हो रही है। इसी दौरान डायरेक्टर एयरपोर्ट मुकेश यादव ने डा. नरेश जांगड़ा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि फिजियोथेरेपिस्ट नरेश जांगडा सौ से अधिक कैसे बना और पंद्रह हजार लोगो का निशुल्क इलाज करवा चुके है। समय निकाल कर अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में मुकेश कुमार के साथ मिल कर अपनी वहां रहे रहे बेसहारा लोगों का निशुल्क इलाज करते है



