Home » देश » संस्था ने 110 जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

संस्था ने 110 जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views

सिरसा। प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में 222वां मासिक राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी गौरव जिंदल कांट्रेक्टर एंड बिल्डर व उनकी धर्मपत्नी कपिला जिंदल व विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गा सिंह राठौड़ पूर्व प्रधाल लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि गौरव जिंदल ने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा से सुखद अहसास की अनुभूति होती है। जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर सेवा कर रही है। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा 110 जरूरतमंदों (विधवा औरतों, असहाय वृद्धा व विकलांगों) को राशन वितरित किया। एक विद्यार्थीको 2 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए। पूर्व नगर पार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को देशभक्ति बना दिया। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुपरीडेंट रमेश कथूरिया, रिटायर्ड सेंट्रल बैंक के कैशियर सुभाष बांसल, वन विभाग से गौरव परूथी, एम आर रवि अरोड़ा, सेवानिवृत्त्त केनरा बैंक राजू शर्मा, बिजली बोर्ड रिटायर्ड अधिकारी देवेंद्र चोपड़ा, सतीश खन्ना फ्रूट आढ़ती, सतीश आर्य, रिटायर्ड हैड मास्टर रामेश्वरदास, रिटायर्ड सुखदयाल चंद बीएसएफ का विशेष सहयोग रहा। अंत में समिति के प्रधान व सभी पदाधिकारियों ने आरकेपी के स्कूल प्रिंसीपल संजीव सिंगल व सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुधाकर शर्मा, दाताराम मेहता, कृपाल सिंह हड़ंबा वाले, अभिमन्यु, नरेश, अनू कोचर, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि गौरव जिंदल व कपिला जिंदल को स्मृति चिन्ह एवं बुक्के देकर व विशिष्ट अतिथि को बुक्के देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices