कुरुक्षेत्र में सीएम के दौरे की शुरुआत सुबह गांव उमरी से होगी और शाम 5 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के उमरी गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के धन्यवाद दौरे के अंतर्गत उनके इस दौरे को क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार प्रकट करने के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में क्षेत्र में भाजपा के प्रति जनता के समर्थन के लिए आभार जताया है और इस दौरे के माध्यम से ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार विकास और जनकल्याण के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
प्रदेश की जनता ने भरपूर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बने हैं और अब जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार अब पहले से तीन गुना ज्यादा गति से काम करेगी और लोगों की जन समस्याएं तत्परता से निपटाई जाएगी। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सैनी का। वे आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में धन्यवाद जी दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने सबसे पहले गांव उमरी में सभा को संबोधित किया।
शिकायत पर मोबाइल नंबर जरूर लिखें
मुख्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि उन्हें दी जाने वाली हर शिकायत पर शिकायतकर्ता अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें ताकि शिकायत को संबंधित विभाग के पास भेजी जा सके और वहां से अधिकारी संबंधित व्यक्ति से समय पर संपर्क कर सकें। अधिकारी शिकायत पर की गई कार्रवाई से भी संबंधित व्यक्ति को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं और लोग नए केवल उनके कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर कोई भी शिकायत व मांग रख सकते हैं बल्कि चंडीगढ़ में भी दिन रात कभी भी आ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को शिकायत लंबी रख निराश नहीं रहने दिया जाएगा।