Home » Motivational quotes » लाइफ में सक्सेसफुल होने में मदद करेंगे ये कोट्स, पॉजिटिविटी से भर देंगी रोम-रोम

लाइफ में सक्सेसफुल होने में मदद करेंगे ये कोट्स, पॉजिटिविटी से भर देंगी रोम-रोम

Facebook
Twitter
WhatsApp
276 Views

JANTA REPORTER DESK:- जिंदगी का दूसरा नाम ही स्ट्रगल और मेहनत है। स्ट्रगल और मेहनत के बिना किसी भी सपने को पूरा करना मुश्किल होता है। कई बार खूब मेहनत करने के बाद भी मन के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में हताश और निराश हो जाना मामूली बात है। लेकिन, असली हार तब होती है जब हताश और निराश होकर मेहनत करना ही छोड़ देते हैं।

1.डर, दर्द और गम से नहीं मान हार, खुद के विचारों से बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू ही राजा है और तू ही है सिकंदर।

2.हर किसी के जीवन में मुश्किल और कठिनाइयां आती हैं, लेकिन इनसे हार नहीं माननी चाहिए।

3.सक्सेस के रास्ते में मुश्किल और कठिनाइयों के कई पत्थर आते हैं। लेकिन, यह एक चरण है, अंत नहीं।

4. रिस्क के बिना सक्सेस ही नहीं, सक्सेस के बिना लाइफ का मजा ही नहीं।

5. जिस तरह से घर से निकले बिना किसी जगह पर नहीं पहुंचा जा सकता, उसी तरह बिना मुश्किल के सफलता को भी हासिल नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices