Home » सिरसा » डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वुशु खेल नर्सरी का ट्रायल 11 अप्रैल को

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वुशु खेल नर्सरी का ट्रायल 11 अप्रैल को

Facebook
Twitter
WhatsApp
8 Views

सिरसा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, सिरसा में वुशु खेल नर्सरी का ट्रायल 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जॉय बनर्जी प्रधानाचार्य डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा ने बताया कि  पुलिस लाइन सिरसा में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई  वुशु नर्सरी के लिए ट्रायल 11 अप्रैल को शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक स्कूल के वुशु खेल मैदान में रखे गए हैं। सिरसा नगर के कोई भी इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ अपना जन्म-प्रमाणपत्र, परिवार आईडी, आधार कार्ड व दो फोटो और सभी डाक्यूमेंट्स की 2-2 प्रतिलिपि अवश्य साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इसमें 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के लडक़े और लड़कियां भाग ले सकते हैं। इसमें 8 साल से लेकर 14 साल तक के सभी चयनित बच्चों को हरियाणा सरकार की तरफ  से 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। 15 साल से लेकर 18 साल तक के सभी चयनित बच्चों को 2000 प्रति महीने दिए जाएंगे। खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस प्रतिदिन  सुबह व शाम होगी। अधिक जानकारी के लिए 99915-89389 वुशु प्रशिक्षक सतपाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices