सिरसा। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा आयोजित गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चमन भारतीय शिक्षाविद राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा को शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। शाखा पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चमन भारतीय शिक्षाविद् शिक्षा के क्षेत्र की उत्कृष्टता के साथ-साथ कुशल मंच संचालक और कैलीग्राफी भी हैं, उनकी विशेषता लेखन के क्षेत्र में भी इनको विशेषता प्रदान करती है। वे समय-समय पर कैलीग्राफी के माध्यम से भी अपना संदेश देते हैं। चाहे वह नशा मुक्त भारत हो, पर्यावरण हो, सुरक्षा हो, स्वास्थ्य हो या विभिन्न राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भी कैलीग्राफी द्वारा अपना संदेश देते हैं। इसके साथ-साथ वे उभरते हुए एक शायर के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। भारत विकास परिषद चमन भारतीय, शिक्षाविद को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित कर गौरव और गर्व का अनुभव करती है।