सिरसा। आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रत्येक माह की भांति रविवार को मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। आर्य समाज के संरक्षक जगदीश सिंवर शेखुपुरिया ने बताया कि सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हवन यज्ञ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हिसार से पहुंचे आचार्य प्रमोद वैदिक ने अपने प्रवचन में परोपकार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने संसार की रचना कर प्राणियों पर उपकार किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंसान को भी दूसरों का भला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यात्म विद्या के बिना मानव जीवन अधूरा है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य सदस्यों ने यज्ञ सत्संग में भाग लेकर पुण्य कमाया। कार्यक्रम में अंत में जगदीश सिंवर शेखुपुरिया ने धन्यवाद उद्बोधन किया। इस मौके पर राजेंद्र चाडीवाल, मा. हवा सिंह, ओमप्रकाश खर्रा, ओमप्रकाश भजनोपदेशक, चंद्रभान, श्योचंद बैनीवाल, विजय आर्य, शमशेर, इंद्रपाल, वेदप्रकाश सरदाना, सरपंच रीटा कासनियां, जगतपाल कासनियां, निहाल सिंह राठौर, रामकुमार, ऋषि किशोर खर्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे