सिरसा. जिला पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है, तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में टेक्नोलॉजी के इस दौर में इतने तेजी से गुजर रहे है,कि इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है, हम सब लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है,परंतु इसके साथ-साथ साइबर ठगी के मामलें भी बढ रहे है,इसलिए हमें पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं,इसलिए आमजन समझदारी और सावधानी से ही साइबर अपराधियों के चुंगल से अपने आपको बचा सकते है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों के पास किसी अंजान नंबर से काल कर खुद को आपका परिचित बताते हैं और उसके बाद किसी तीसरे व्यक्ति के पास अपनी पेमेंट रुकी होने की बात कहकर खातों में पैसे भेजने की बात कह कर आपके मोबाइल पर ओटीपी या क्यूआर कोड भेजते हैं। यदि आपके पास आए ओटीपी को किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते हो अथवा उनके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, तो आपके बैंक खाते में से पैसे ट्रांसफर कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें।