स्पेशल स्टाफ व साईबर सेल की बड़ी कार्यवाही
स्पेशल स्टाफ व साईबर सेल की बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर IPS के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ डबवाली व साईबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट कंपनी डबवाली से मोबाइल चोरी होने के मामले में दो चार अंतरराज्यीय चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान हेमंत पाल उर्फ प्रिंस पुत्र सतनाम सिंह निवासी वार्ड न.07 गिदडबाहा , भारत सिंह उर्फ भारती पुत्र प्रिथी सिंह निवासी वार्ड न.8 गिदड़बाहा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी पुत्र जसपाल सिंह निवासी वार्ड न.08 गिदड़बाहा व अमनदीप उर्फ शेखु पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी ठाकर मोहल्ला वार्ड न.17 गिद्दड़बाहा जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है ।
इस बारे में उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार ने बताया कि दिनांक 20.08.2024 को बलवान सिंह (प्रवर्तन अधिकारी) पुत्र मनफूल सिंह, निवासी 78, न्यू ऋषि नगर, हिसार की शिकायत पर कि उनकी एक कंपनी इंस्टा कार्ड ने ( फ्लिपकार्ट) लुधियाना से डबवाली के लिए मोबाईल भेजे थे । जो मोबाइल रास्ते में किसी द्वारा चोरी करने पर मामला दर्ज किया गया था ।
उन्होने बताया कि जांच के दौरान साइबर सेल व स्पेशल स्टाफ की सहायता से चार आरोपियों को काबू किया गया है । जो आरोपी हेमतपाल उर्फ प्रिन्स व भारत सिंह उर्फ भारती ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों गिद्दड़बाहा में फ्लिपकार्ट कम्पनी में नौकरी करते है और बताया कि जब गाड़ी में मोबाइल आये तो उसके साथ अन्य सामान भी था जो कि गिद्दड़बाहा में ही उतारना था । जो उस सामान के साथ उनकी नियत खराब होने पर 17 मोबाइल भी चोरी कर लिये थे । फिर उन दोनो ने मिलकर सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुख्खी को 9 मोबाईल व अमनदीप उर्फ शेखु को 8 मोबाइल बेच दिये थे । आरोपियों के कब्जे से 9 चोरीशुदा मोबाइल बरामद किये गये है । उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपियों हेमंत पाल उर्फ प्रिंस, भारत सिंह उर्फ भारती , सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी व अमनदीप उर्फ शेखु को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य मोबाइलों को बरामद किया जाएगा ।
डबवाली 29 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर IPS के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ डबवाली व साईबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट कंपनी डबवाली से मोबाइल चोरी होने के मामले में दो चार अंतरराज्यीय चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान हेमंत पाल उर्फ प्रिंस पुत्र सतनाम सिंह निवासी वार्ड न.07 गिदडबाहा , भारत सिंह उर्फ भारती पुत्र प्रिथी सिंह निवासी वार्ड न.8 गिदड़बाहा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी पुत्र जसपाल सिंह निवासी वार्ड न.08 गिदड़बाहा व अमनदीप उर्फ शेखु पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी ठाकर मोहल्ला वार्ड न.17 गिद्दड़बाहा जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है ।
इस बारे में उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार ने बताया कि दिनांक 20.08.2024 को बलवान सिंह (प्रवर्तन अधिकारी) पुत्र मनफूल सिंह, निवासी 78, न्यू ऋषि नगर, हिसार की शिकायत पर कि उनकी एक कंपनी इंस्टा कार्ड ने ( फ्लिपकार्ट) लुधियाना से डबवाली के लिए मोबाईल भेजे थे । जो मोबाइल रास्ते में किसी द्वारा चोरी करने पर मामला दर्ज किया गया था ।
उन्होने बताया कि जांच के दौरान साइबर सेल व स्पेशल स्टाफ की सहायता से चार आरोपियों को काबू किया गया है । जो आरोपी हेमतपाल उर्फ प्रिन्स व भारत सिंह उर्फ भारती ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों गिद्दड़बाहा में फ्लिपकार्ट कम्पनी में नौकरी करते है और बताया कि जब गाड़ी में मोबाइल आये तो उसके साथ अन्य सामान भी था जो कि गिद्दड़बाहा में ही उतारना था । जो उस सामान के साथ उनकी नियत खराब होने पर 17 मोबाइल भी चोरी कर लिये थे । फिर उन दोनो ने मिलकर सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुख्खी को 9 मोबाईल व अमनदीप उर्फ शेखु को 8 मोबाइल बेच दिये थे । आरोपियों के कब्जे से 9 चोरीशुदा मोबाइल बरामद किये गये है । उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपियों हेमंत पाल उर्फ प्रिंस, भारत सिंह उर्फ भारती , सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी व अमनदीप उर्फ शेखु को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य मोबाइलों को बरामद किया जाएगा ।