सिरसा। शहर में बरसाती पानी की निकासी के उद्देश्य ये शहर के प्रमुख चौकों में डाली जा रही बड़ी पाइपों के कार्यों का सीटीएम यश मलिक व पब्लिक हेल्थ के एक्सीएन प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगरपरिषद सिरसा के चेयरमैन वीर शांतिस्वरूप व वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ भी मौके पर थे। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ ने सीटीएम के समक्ष इस सकारात्मक कार्य के साथ-साथ व्यापारी हितों की तरफ भी उनका ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सुर्खाब चौक से भगवान परशुराम चौक तक डाली गई पाइपों के कार्य के दौरान व्यापारियों को जिस प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वह चिंतनीय था। पंकज सर्राफ ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया कि पूरी सडक़ उखाडऩे के एकमुश्त कार्य से इस सडक़ के दोनों ओर के व्यापारियों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया था। अब इससे छुटकारा पाने के लिए यह अनिवार्य है कि 100 मीटर की दूरी पर खुदाई कर पाइपें डाली जाएं ताकि व्यापारियों का रोजगार भी सुरक्षित रह सके। पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ ने कहा कि प्रशासन की यह पहल सराहनीय है और शहर के प्रमुख भागों में पाइप लाइन डलने से सदियों तक की शहर की जलनिकासी की समस्या पर पूरी तरह विराम लग जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशाल कार्य को ओर बेहतर तरीके से करने के उद्देश्य से कल शुक्रवार को शाम 4 बजे भगवान परशुराम चौक पर फिर नगरपरिषद व जलदाय महकमे के सभी अधिकारी मिलकर विमर्श करेंगे।