Home » हिसार » मैढ क्षत्राणी स्वर्णकार समाज के सौजन्य से माता भगवती का भव्य कीर्तन का हिसार स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ आयोजन

मैढ क्षत्राणी स्वर्णकार समाज के सौजन्य से माता भगवती का भव्य कीर्तन का हिसार स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views

भक्तजन खुशी से झूम उठे : लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत माता के दरबार में सुख समृद्धि के साथ सोनी समाज की एकता व भाईचारा का दिया संदेश

हिसार , 14 अक्तूबर :– मैढ क्षत्राणी स्वर्णकार समाज हरियाणा (हिसार) के सौजन्य से माता भगवती का भव्य कीर्तन का आयोजन हिसार स्थित सैक्टर 14 में निर्माणाधीन स्वर्णकार धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने माता रानी की असीम कृपा व आशीर्वाद से परिवारों में सुख समृद्धि के साथ सोनी समाज की एकता एवं आपसी भाईचारे का शुभ संदेश दिया। कार्यक्रम में अध्यक्षता के तौर पर मैढ क्षत्राणी स्वर्णकार समाज हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष डा नीलम वेदप्रकाश सोनी,प्रदेश महामन्त्री अनीता जयमलसिंह वर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष आरती सागर लावट,हिसार के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सुमन संदीप डावर,महामन्त्री रेखा सोना रोडा,शिक्षा मन्त्री पूजा रविकान्त मंडन,संरक्षिका मीरा राजेश बुटन,उपाध्यक्ष पूनम कृष्ण रोडा,प्रचार मन्त्री मंजू सुदेश बुटन,सांस्कृतिक मन्त्री सुनीता विनोद मोसून,खेल मन्त्री शैली संदीप भामा,संगठन मन्त्री दीपा नरेन्द्र सोनी, धर्मशाला के प्रधान भूपसिंह लावट,पूर्व प्रधान विजय कुमार बिट्टू ,पूर्व कार्यवाहक प्रधान पवन कुमार लाम्बा,स्वर्णकार संघ हिसार के प्रधान एवं महाराजा अजमीढ स्वर्णकार विकास ट्रस्ट के संरक्षक रामनिवास सोनी रोडा,समाज सेवी छतरपाल सोनी,ओमप्रकाश सोनी बुटन,रमेश सोनी,महीपाल वर्मा, चन्द्रभान सोनी,अमन सोनी,भगतसिंह,सूर्यदीप,राहुल,सतबीर वर्मा,गायक संजय सोनी व वंदना अरोडा,हितैष अग्रवाल,समीर बंसल,कृष्णा गोयल,कुबेर तंवर,पण्डित दीपक,प्रवीण केडिया ने भी विशेष तौर से शिरकत की। कार्यक्रम में डांडिया रास व अन्य मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्त जन खुशी से झूमने पर मजबूर हो गये और माता के दरबार में वे भाव विभोर होकर जमकर नाचे। कार्मक्रम में गायक वंदना अरोडा व संजय सोनी,समाज सेवी वेदप्रकाश सोनी,सुरेन्द्र वर्मा,भूपसिंह लावट एवं अन्य वक्ताओं ने भी माता रानी की महिमा का गुणगान किया और सोनी समाज की एकता व भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आज के तनावपूर्ण जीवन में परम आनन्द,सादगी,सुख समृद्धि,शान्ति व आपसी मेल-मिलाप,भाईचारे की भी भावना बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices