कालांवाली क्षेत्र में विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले लिंक रोड़, सड़क किनारे उगी अनावश्यक कंटीली झाड़ियां फैलने से वर्म सहित सड़क किनारे अतिक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में आने जाने वाले वाहन चालकों को साइड देते समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं सीजन में आजकल किसानों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में लदी वन छटिंयों के दौरान सड़क पर साइड देने की जगह न होने के कारण अन्य वाहन चालकों को जब तक साइड न मिले तब तक पीछे पीछे काफी दुर तक चलना पड़ता है। जिससे कई बार वाहन चालकों में साइड लेने देने को लेकर बहस बाजी भी देखने को मिलती है। वहीं सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में खासकर स्कूल बैन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार बरसात के दौरान सड़क किनारे उगी अनावश्यक कंटीली झाड़ियां हादसों को न्यौता दे रही है।आगे अब सर्दी में धूंध पड़ेगी तब और भी दिक्कत आएगी। लोगों की सबंधित विभाग से मांग है कि अनावश्यक कंटीली झाड़ियों की कटाई छंटाई करके रास्ते दुरुस्त करवाए जाएं ताकि इनकी बजह से ही
कोई अप्रिय घटना न घटे।