98 Views
हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को राज्य सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त मंत्रालय की स्वीकृति देने के बाद विभाग ने सोमवार को लेटर भी जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अब 10 साल का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14 हजार 750 रुपए, 10 साल से कम अनुभव पर 13250 रुपए और सहायक को 7900 रुपए मानदेय मिलेगा।
खबरों की मानें, तो महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से सोमवार को सभी जिला अधिकारियों को यह पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि इनको बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगस्त 2024 से मिलेगा।
इसी के साथ हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों, सहायकों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। इससे करीब 45 हजार कर्मियों को लाभ मिलेगा।