सिरसा। प्राचीन श्री सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में आसोज सुदी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में घंटाघर चौक स्थित श्री सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में अर्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में हरे रामा हरे कृष्णा मंडली ने बाला जी महाराज का सुंदर शब्दों में गुणगान किया। राजेन्द्र गनेरीवाला व अनिल गनेरीवाला ने गणेश वंदना से जागरण की शुरूआत की। इस दौरान गनेरीवाला ने बाला जी महाराज के अनेक भजन प्रस्तुत किए जिन पर श्रद्धालु झूमते रहे।
हरे रामा हरे कृष्णा मंडली ने उन्होंने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते है लोग इसे राम का दीवाना, पांवों मे घुंघरू बांध के नाचे, रामजी का नाम इन्हें बड़ा प्यारा लागे बालाजी महाराज आदि भजनों के माध्यम से बाला जी महाराज का गुणगान किया और श्रद्धालुओं को रात भर नाचने पर मजबूर किया। जागरण के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी भागेश गौतम ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर श्री बाला जी महाराज की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। प्राचीन श्री सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए शरद पूर्णिमा को लेकर दिन भर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। जागरण के समापन पर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।