सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने एक प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गु्रप सी व डी में 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी देकर युवाओं को दीपावली का शानदार तोहफा देने का काम किया है। जारी बयान में चोपड़ा ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने सरकार बनने से पूर्व प्रदेशवासियों से वायदा किया था कि सीएम की शपथ बाद में लूंगा, उससे पहले 24 हजार युवाओं को रोजगार दूंगा। शपथ ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने 24 हजार युवाओं के घरों में खुशियां देने का सराहनीय व ऐतिहासिक काम किया है। चोपड़ा ने कहा कि बिना पर्ची व खर्ची के रोजगार देने की जो नींव पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में रखी थी, उसी को आगे बढ़ाते हुए नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी लगातार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रहे हंै और ऐसे परिवारों के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है, जिनके अभिभावकों ने कभी सरकारी नौकरी के बारे में सोचा तक नहीं था। चोपड़ा ने साथ ही कहा कि जिन युवाओं को रोजगार मिल गया है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई और जो रह गए हंै, वो निराश न होकर और अधिक मेहनत कर तैयारी करें। उन्होंने कहा कि ये नायब सरकार है, आपकी मेहनत बर्बाद नहीं जाएगी, अपनी पढ़ाई जारी रखें, मैरिट पर नौकरी अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में एक बार फिर डबल ईंजन की सरकार है और विकास का पहिया इस बार भी पूर्व से दोगुणी गति से सरपट दौड़ेगा।