हरियाणा पंजाब सीमा पर स्थित गांव देसुमलकाना के भाखड़ा नहर पर पुलिस ने प्रतिबंध सिगनेचर कैप्सूल की पंजाब में सप्लाई देने जा रहे मेडिकल संचालक को पुलिस ने पकड़ा। जिसके बाद ड्रग विभाग को सूचना दी गई। ड्रग विभाग ने कैप्सूल को कब्जे में लेकर मेडिकल को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया।
शहर थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस की एक टीम गांव देसुमलकाना की भाखडा नहर पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। देसू मलकाना की और से बाइक सवार युवक बैग के आया जिसको जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बैग से तीन हजार कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह बतलाया और वाहेगुरु मेडिकल हाल का संचालक बताया। जिसके बाद ड्रग विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डीसीओ सुनील मैहला ने मेडिकल की जांच की गई।
डीसीओ सुनील मैहला ने बताया कि पुलिस की सूचना पर वाहेगुरु मेडिकल हाल की जांच की गई। जांच कर दौरान पुलिस द्वारा बरामद कैप्सूल कब्जे में लिए गए जिसका मेडिकल संचालक कोई रिकार्ड पेश नही कर पाया। जिसके बाद वाहेगुरु मेडिकल हाल को आगामी आदेशो तक सील किया गया। डीसीओ सुनील मैहला ने मेडिकल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संचालक प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री न करें। मेडिकल स्टोर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे और खरीद बिक्री रिकार्ड अपडेट रखे।