Home » राजनीति » नेता विपक्ष के पद से होगी भूपेंद्र हुड्डा की विदाई?

नेता विपक्ष के पद से होगी भूपेंद्र हुड्डा की विदाई?

Facebook
Twitter
WhatsApp
68 Views

SIRSA DECK: हरियाणा चुनाव के बाद पहली बार शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से आये कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से विधायक दल के नेता को लेकर अलग-अलग राय जानी. पिछले कार्यकाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बैठक में विधायकों के अलावा कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा और अजय माकन मौजूद रहे.

भूपेंद्र हुड्डा की होगी नेता प्रतिपक्ष से छुट्टी?

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मंथन होने की संभावना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायकों की ये पहली बैठक है. 2019 में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाया था. लेकिन इस बार चुनाव में हार से आलकमान काफी नाराज है. क्योंकि कांग्रेस की लहर के बावजूद आपसी गुटबाजी के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पद के लिए किसी दूसरे नेता को चुन सकती है.

विधायकों से बंद कमरे में ली गई अलग-अलग राय

चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नेता विधायक दल का नेता चुनने के लिए सभी विधायकों से रायशुमारी की. नेता प्रतिपक्ष को लेकर विधायकों से उनकी राय पूछी गई. विनेश फोगाट, शैली चौधरी, चंद्रमोहन बिश्नोई और निर्मल सिंह समेत कई विधायकों ने कहा कि उन्होंने अपनी राय बता दी है. इस पर फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे.

बैठक में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

बैठक के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में ही भूपेंद्र हुड्डा जी ने एक प्रस्ताव पढ़ा, कि कांग्रेस विधायक दल सर्वसम्मति से ये फैसला करता है कि विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को है. सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया है. जैसा कि केंद्रीय नेतृत्व चाहता था, हमने हर विधायक से अलग-अलग बैठकर उनकी राय जानी.

विधायक दल की बैठक में पहुंचे नेता

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, थानसेर विधायक अशोक अरोड़ा, पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई, जुलाना विधायक और पहलवान विनेश फोगाट, रेनू बाला, शैली चौधरी और कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इसके अलावा विधायक गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान भी पहुंचे हैं. बैठक में शामिल होने के लिए रोहतक लोकसभा संसद दीपेंद्र हुड्डा और हिसार सांसद जय प्रकाश भी पहुंचे हैं.

चुनाव में कांग्रेस को मिली हार

हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी सरकार विरोधी लहर और एग्जिट पोल के तमाम दावों के बावजूद तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही. चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices