Karwa Chauth Mehndi: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और हाथों में लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन की खोज रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर हैं और हाथों की शोभा को बढ़ा देते हैं.
Karwa Chauth Mehndi: हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के व्रत को भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. इस व्रत में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय चांद देख कर ही अपना व्रत खोलती हैं. चूंकि करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों का त्योहार होता है, इसलिए इस त्योहार में श्रृंगार का भी बहुत महत्व होता है. सभी महिलाएं इस त्योहार में सुंदर दिखना चाहती हैं. इस त्योहार में हर महिला अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती है. हाथों में लगी मेहंदी का गहरा रंग सुहागिनों के लिए शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और हाथों में लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन की खोज रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर हैं और हाथों की शोभा को बढ़ा देते हैं.
फूल डिजाइन की मेहंदी
अगर आप इस करवा चौथ अपने हाथों में मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो आप अपने हाथों में फूलों की डिजाइन वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं. फूलों की डिजाइन का इस्तेमाल करके बनाई गई मेहंदी को फ्लोरल मेहंदी डिजाइन भी कहा जाता है. इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन में फूल और पत्तियों से प्रभावित बड़े-बड़े पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस मेहंदी डिजाइन की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.
अगर आपको मेहंदी लगाना बहुत पसंद है, तो आप अपने हाथों में फुल हैन्ड मेहंदी (Full hand mehndi design) भी लगा सकती हैं. फुल हैन्ड मेहंदी डिजाइन हाथों को पूरी तरह से ढक देती है, इसे लगाने में ज्यादा मेहनत और ज्यादा समय जरूर लगता है, लेकिन इसका गहरा रंग हाथों पर बहुत सुंदर लगता है और हाथों की सुंदरता को और अधिक बढ़ा देता है.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर इस करवा चौथ आप अपने हाथों के पिछले हिस्से में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं तो, यहां पर आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिए गए हैं, जो बैक हैंड मेहंदी डिजाइन(Back Hand Mehndi Design)हैं और इन्हें आप अपने हाथों में लगा सकती हैं. इस प्रकार की डिजाइन को हाथों पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी कर लेती है