Home » राशिफल » आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है

आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है

Facebook
Twitter
WhatsApp
335 Views

मेषमेष राशि के जातकों के लिए कामकाज एवं आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है लेकिन व्यवहारिक दृष्टि से आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता भी बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको पूर्व में किये गये निवेश से बड़ा धन लाभ मिल सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस दौरान बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने से आपके भीतर गजब की ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा।

सप्ताह के मध्य में आप अपनी स्थितियों में बड़ा बदलाव देखने को पाएंगे। इस दौरान आप अपने काम को विस्तार देते हुए अपने व्यापारिक संबंध को मजबूत देने की दिशा में विशेष ध्यान देंगे। नौकरीपेशा लोगों का भी फोकस इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की ओर रहेगा। इस दौरान आपको सत्ता-सरकार की तरफ से विशेष सहयोग मिल सकता है, लेकिन घरेलू मोर्चे पर आपको निराशा का अनुभव होगा। परिजनों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका रहेगी। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक किसी महिला मित्र की मदद से एक बार फिर आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे और आपके नीरस जीवन का अंत होगा।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते से ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहेगा। यदि आप बीते कुछ समय से किसी कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत थे, तो इस सप्ताह वह इष्टमित्रों की मदद से पूर्ण हो जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता के दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही लाभप्रद साबित होने जा रहा है। सप्ताह के मध्य में आपको अपनी आर्थिक स्थिति में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आप अपने कारोबार और लाभ की मात्रा को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इसके लिए आप अपने व्यावसायिक नीतियों में आमूल-चूल परिवर्तन तक कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर और जूनियर दोनों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलता नजर आएगा। यह सप्ताह विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए विशेष सफलता लिए हुए है। सप्ताह के अंत तक विदेश अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग भी बन सकते हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। आपके प्रेम संबंध पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत और मधुरता लिए हुए रहेंगे। आपकी लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहे रोजगार की प्राप्ति संभव है और यदि आप पहले सही कहीं पर कार्यरत हैं तो आपके पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों का विशेष आशीर्वाद एवं सहयोग मिल सकता है। जिसकी मदद से आप अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे। यह सप्ताह व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी विशेष शुभता एवं लाभ लिए हुए है। इस सप्ताह आपको कारोबार में अपेक्षा से कहीं ज्यादा लाभ होगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएंगी। कारोबार को आगे बढ़ाने में आपको परिजनों एवं शुभचिंतकों का विशेष सहयोग मिलेगा।

यदि आपने किसी कार्य के लिए लोन या धन उधार ले रखा है तो आप इस सप्ताह उसे चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन एवं वाहन का विशेष सुख आपको प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभप्रद है। इस सप्ताह आपका लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा तो वहीं विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति अत्यधिक स्नेह उमड़ता हुआ नजर आएगा। आपके वैवाहिक संबंध संबंध पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा।

कर्क 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको तमाम परेशानियों से आंशिक ही सही लेकिन राहत मिलती हुई नजर आएगी। रोजी-रोजगार से जुड़ी मुश्किलों का समाधान खोजने में मित्रगण एवं शुभचिंतक सहायक साबित होंगे। सप्ताह के मध्य में रोजी-रोजगार के सिलसिले में की गई यात्राएं सफल एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बन सकते है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपका बाजार में फंसा धन काफी हद तक निकल आएगा। कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। इस दौरान आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। यदि आपने किसी योजना आदि में पहले धन निवेश किया है तो उससे लाभ की प्राप्ति संभव है। हालांकि आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। जिसके कारण होने वाले आर्थिक असंतुलन से आपका मन चिंतित रहेगा।

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह जोखिम भरे कार्यों से उचित दूरी बना कर रखने की आवश्यकता रहेगी। भूलकर भी किसी के बहकावे में आकर नियमों का उल्लंघन न करें। वाहन सावधानी के साथ चलाएं तथा मौसमी बीमारी के प्रति सचेत रहें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। छोटे-भाई बहनों से जहां किसी बात को लेकर खटपट होने की आशंका है तो वहीं माता-पिता की तरफ से मिलने वाला आशीर्वाद एवं स्नेह आपके मनोबल को बढ़ाने वाला साबित होगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

सिंह
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने की बजाय उसे बहुत सोच-समझकर करने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आप अपने करियर अथवा कारोबार के प्रति लापरवाह होने से बचें अन्यथा आपको पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने कामकाज को लेकर कुछ इस कदर खुद को उलझा पाएंगे कि आप चीजों को कहां से शुरु करें और कहां खत्म करें इसका निर्णय करना मुश्किल प्रतीत होगा। इस सप्ताह समय पर शुभचिंतकों और इष्टमित्रों की मदद न मिल पाने से भी आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको अपना संचित धन खर्च करना पड़ा सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आजीविका के क्षेत्र में आने वाली कुछ  परेशानियां आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर उत्पन्न हुआ मतभेद मनभेद में बदल सकता है। इस दौरान आपको अपने घर-परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत रहेगी। प्रेम-प्रसंग में भी सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। अपने लव पार्टनर अथवा जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices