125 Views
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड के चलते ये हादसा हुआ है.
खाई में गिरी स्कूली बस : मोरनी के पास टिक्कर ताल के पास स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक 15 स्कूली बच्चों के घायल होने की ख़बर है. हादसे के बाद बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज स्पीड से बस को चला रहा था जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ा और बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे में घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है.


