Home » देश » मां भगवती विशाल जागरण में सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने की ज्योति प्रज्जवलित

मां भगवती विशाल जागरण में सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने की ज्योति प्रज्जवलित

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views
जागरण में शामिल होने वाले होते है बहुत भाग्यशाली: वीर शांति स्वरूप
सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कांडा परिवार के आभारी रहेंगे: आयोजक 

सिरसा । जय ज्वाला मां भगवती युवा क्लब सिरसा की ओर से मिनर्वा स्कूल के समीप आयोजित 19वें विशाल जागरण और पीर बस्ती में जय मां वैष्णो देवी ट्रस्ट की ओर से भव्य 17वें  विशाल जागरण में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज और वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के प्रतिनिधि के तौर पर सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए सभी की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की। सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने ज्योति प्रज्वलित करते हुए कहा कि जागरण भाग्यशाली लोगों को मिलता है, जो भी भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा के दरबार में आता है मां खुशियों से उसकी झोली भर देती है, भक्तों पर मां की कृपा सदैव बनी रहती है। इस जागरण में पहुंचे मुख्य अतिथि सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने सबसे पहले श्री गणेश पूजन किया। बाद में मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की पूजा करते हुए ज्योति प्रज्वलित की। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पार्षद जोगिंद्र सिंह, पार्षद संजीव रातुसरिया, पार्षद मनीष कुमार, पार्षद दीपक बांसल, पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा शामिल हुए। इस मौके पर सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां भगवती सभी की मन्नत पूरी करती है और जो भी सच्चे मन से उसके दर पर आता है उसकी झोली भर दी जाती है। मां दुर्गा की  अपने बच्चों पर सदैव कृपा बनी रहती है।  वे बहुत भाग्यशाली होते है तो मां के जागरण में शामिल होते हैं। सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने आयोजकों  को 11 हजार रूपये कि सहयोग  राशि प्रदान की। उन्होंंने इस इस पावन अवसर पर सभी की सुख, शंाति, समृद्धि की मां भगवती से कामना की।  इसके बाद भजन गायकों  ने  रात भी मां की महिमा का गुणगान किया और श्रद्धालु भजनों पर रातभर झूमते रहे। इस मौके पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि  और अन्य को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।  आयोजकों ने कहा की पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज और वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कांडा परिवार के आभारी रहेंगे।  इस मौके पर  अजय  भट्टी,  मोनू ठाकुर, दीपक कुमार, सन्नी ठाकुर, दीपू ठाकुर, कृष्ण, सोनू, विशाल, विक्की, अमित, मुकेश, तरुण शर्मा, हन्नी शर्मा,  अभी कामरा, रजत कुमार, सुनील कुमार,  महेंद्र पाल ग्रोवर, भूषण वधवा, बब्बू नामधारी, सोनू, प्रिंस मेहरा  सुरेश मेहता, सोनू खुराना, सेम खुराना सहित अनेक भक्त  मौजूद थे। अंत में सभी श्रद्धालुओं को  प्रसाद प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices