7 Views
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का एक वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में नये आयाम स्थापित किए : हनुमान वर्मा
जैसा नाम बैसा ही काम कर दिखाया हरियाणा के नायाब हीरे ने : हनुमान वर्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता हनुमान वर्मा ने आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के एक वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई देते हुए एक मार्मिक संदेश जारी किया।
वर्मा ने इसे “सुदृढ़ नींव, सुन्दर सपनों और मार्मिक कल्याण” की यात्रा बताया, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” दर्शन का जीवंत प्रमाण है।
हनुमान वर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का यह एक वर्ष हरियाणा की मिट्टी में बसी आशाओं का सुदृढ़ साकार रूप है। 17 अक्टूबर 2024 को शपथ ग्रहण के बाद से, उन्होंने ‘नॉन-स्टॉप हरियाणा’ की गति को न केवल तेज किया, अपितु राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास का प्रकाश पहुँचाया। किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ जैसे कदमों ने हरियाणा की हरियाली को आत्मनिर्भर बनाया। युवाओं को शिक्षा और रोजगार में मजबूती दी, जबकि महिलाओं और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण ने समाज को सुन्दर बनाया। ग्रामीण आवास योजना 2.0, पर्यटन परियोजनाएँ जैसे डिज्नीलैंड, और पंचायतों को वित्तीय सहायता—ये सभी कदम सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की नींव हैं।”
वर्मा ने कहा कि “ओबीसी पृष्ठभूमि से उभरे श्री सैनी जी ने अनुसूचित जाति और अंत्योदय परिवारों को सम्मान दिया, जो जनता के हृदय को छूता है। विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत उनका विश्वास का फल है। यह यात्रा रामभक्ति की तरह मार्मिक है, जहाँ हर कदम कल्याण की गाथा रचता है। हरियाणा अब विकसित भारत का अग्रणी राज्य बनेगा।”
भाजपा परिवार की ओर से वर्मा ने मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएँ दीं और कहा, “यह सुन्दर शुरुआत है। आगामी वर्षों में हरियाणा और मजबूत बनेगा !
Post Views: 6